शारदीय नवरात्रि(Shardiya Navratri) का पावन पर्व चल रहा है. तप और संयम का आचरण करने वाली मां ब्रह्मचारिणी (Maa Brahmacharini) की साधना से कुंडली शक्ति जागृत होती है. माना जाता है कि मां ब्रह्मचारिणी(Worship of Maa Brahmacharini) की उपासना से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और घर में कभी भी धन की कमी नही रहती. आज हम आपको बताते हैं कि मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-उपासना की विधि और नियम क्या-क्या हैं.