शिरडी के साईं बाबा मंदिर में रामनवमी उत्सव के दौरान रिकॉर्ड ₹4,26,00,000 का चढ़ावा प्राप्त हुआ. तीन दिवसीय उत्सव में देश-विदेश से लगभग 2,50,000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे. भक्तों ने नकद और डिजिटल दान के अलावा 83 ग्राम सोना और 2030 ग्राम चांदी भी अर्पित की. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष ₹45,00,000 से अधिक दान प्राप्त हुआ. साईं बाबा मंदिर देश के सबसे धनी मंदिरों में गिना जाता है, जहाँ हर साल लगभग ₹350 करोड़ का दान आता है.