scorecardresearch

Mahadev Mahamantra: शिव जी दूर करेंगे अकाल मृत्यु का भय, जानिए महादेव के महामंत्रों की महिमा

शिव की उपासना और उनके मंत्रों का जाप हर कामना की पूर्ति कर सकत है. अगर आपको है अकाल मृत्यु का भय तो शिव के कैलाशनाथ स्वरुप का स्वरूप का पूजन करें. पूजा स्थल पर एक नर्मदेश्वर शिवलिंग स्थापित करें. एक थाली में फल फूल और मिष्ठान्न रखकर अर्पित करें. भगवन शिव का पंचोपचार पूजन करें ॐ नमो भगवते रागरुद्राय स्वाहा मंत्र जपें.