scorecardresearch

Shri Hemkund Sahib Yatra: 25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, पहला जत्था हुआ ऋषिकेश से रवाना

उत्तराखंड के चमोली में बसे सिखों के पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खोले जाने हैं. उससे पहले हेमकुंड इलाके को घेरे हुए हिमखंडों को काटकर रास्ता तैयार कर लिया गया है. यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां भी करीब-करीब पूरी हो गई हैं. वहीं बुधवार को ऋषिकेश से गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था भी रवाना किया गया.

The doors of Hemkund Sahib, the holy place of Sikhs situated in Chamoli, Uttarakhand, are to be opened on May 25. Before that, a path has been prepared by cutting the icebergs surrounding the Hemkund area.