scorecardresearch

Shri Ram Prana Pratishtha: पुणे में बनाया जा रहा श्री राम के लिए खास पोशाक, सोने के धागों से किया जा रहा तैयार

महाराषट्र के पुणे में श्री राम की पोशाक तैयार की जा रही है. यहां श्री राम के भक्तों ने “दो धागे श्री राम के लिए” अभियान शुरू किया है. इस अभियान में हजारों लोग जुटे हैं.यानी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान रामलला के वस्त्र भी विशेष होंगे. लिहाजा रामलला की पोशाक को सोने के धागों से तैयार किया जा रहा है. वहीं पोशाक को तैयार करने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर रखी गई है. ये अभियान कुल 13 दिन चलेगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र और पुणे के हेरिटेज हैंडवीविंग रिवाइवल चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से ये कराया जा रहा है. दरअसल ट्रस्ट की कोशिश है कि पूरे देश के अंश को राम मंदिर में समाहित किया जाए. इसी वजह से राम मंदिर में राजस्थान के पत्थर, जोधपुर का घी महाराष्ट्र की लकड़ी समेत पूरे देश को समाहित करने का कोशिश की जा रही है, और यही वजह है कि अब पुणे में रामलला की पोशाक तैयार हो रही है.

Lord Ram's life is to be consecrated on 22 January 2024 in the Ram temple of Ayodhya. Preparations for which are going on at a fast pace. Shri Ram's costume is being made in Pune, Maharashtra.