scorecardresearch

केला, अनार और बेलपत्र का पौधा जीवन में लाएगा बहार, जानिए इनके फायदे

केले का पौधा किसी भी एकादशी या बृहस्पतिवार को लगा सकते हैं. सावन में भी केले का पौधा लगाना उत्तम होता है. केले का पौधा घर के पीछे ही लगाएं, इसे घर के सामने कभी ना लगाएं. केले के पौधे में हर रोज जल डालने से वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर हो जाती हैं. केले की जड़ को पीले धागे में बांधकर पहनने से जल्दी विवाह होता है. केले की जड़ को पीले धागे में पहनने से बृहस्पति भी मजबूत होता है.

In this video of Prarthna Ho Swikaar, we delve into the profound religious significance and numerous benefits associated with the Banana, Pomegranate, and Bel Patra plants.