scorecardresearch

Puja Vastu: पूजन सामग्री में प्रसाद का क्यों होता है प्रयोग, क्यों जरूरी है प्रसाद चढ़ाना और सुगंध का प्रभाव

ईश्वर की उपासना में प्रयोग होने वाली सुगंध सामग्री धूप-दीप,अगरबत्ती,हवन,चंदन इन सभी वस्तुओं खास महत्व है.व्यक्ति के मन को एकाग्र करने के लिए सुगंध का प्रयोग किया जाता है. ये तनाव घटाता है और मन से तमाम चिंताओं को दूर करता है.पूजा के दौरान धूपबत्ती या अगरबत्ती का प्रयोग किया जाता है.अगरबत्ती की तुलना में धूपबत्ती का प्रयोग ज्यादा अच्छा मानते हैं. पूजा-उपासना में प्रसाद चढ़ाने का अलग महत्व है. हम ईश्वर की कृपा को अपने अन्दर लाने के लिए प्रसाद चढ़ाते हैं.

Fragrance material like incense sticks,havan, dhoop etc have their special importance in Puja. Fragrances helps to keep your mind concentrate. It reduces stress and removes all the worries from the mind. Use of dhoop is considered better than incense sticks. Offering Prasad has a different significance in worship. We make offerings to bring God's blessings within us.