scorecardresearch

Ayodhya Ram Mandir: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए सिंगर शंकर महादेवन, गाया राम भजन

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनने के लिए तमाम फिल्मी सितारे और गायक रामनगरी पहुंच चुके हैं. रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के शंकर महादेवन भी पहुंच चुके हैं और अपने भजन से भक्तिमय माहौल को और खास बना दिया है. इस शुभ अवसर पर शंकर महादेवन ने 'श्री रामचंद्र कृपालु भजमन' स्तुति गाई.

Shankar Mahadevan has also arrived to participate in the Ramlala Pran Pratistha ceremony and has made the devotional atmosphere more special with his bhajans. On this auspicious occasion, Shankar Mahadevan sang the hymn 'Shri Ramchandra Kripalu Bhajaman'.