भगवान राम की नगरी अयोध्या में इन दिनों भगवान राम और माता सीता के विवाह का जश्न जोरशोर से हो रहा है. जानकी महल के बाद अयोध्या में भी भगवान राम और माता सीता के विवाह की रस्मों को अदा किया गया, अयोध्या में श्रीराम वल्लभ कुंज मंदिर में कलेवा की रस्म अदा की गई, जिसमें भक्तों की भीड़ उमड़ी, छप्पन भोग परोसे गए और पूरा माहौल राम मय हो गया.