scorecardresearch

Somvati Amavasya: आज के दिन 5 लोगों को खिलाना होता है फलदायी, जानिए महत्व

सावन की अमावस्या पर शिवलिंग पर बेलपत्र जरूर चढ़ाएं. कोई न कोई पौधा अवश्य लगाएं. अन्न और जल का दान करें. शिव मंत्र का यथा शक्ति जप करें. साथ ही पशुओं को चारा ज़रूर खिलाएं. आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान, ब्राह्मण भोज का विशेष महत्त्व माना गया है. भगवान शिव पर बेलपत्र के अलावा मेवा, मिठाई और जनेऊ का जोड़ा चढ़ा कर ओम नमः शिवाय की 11 माला करने से असाध्य कष्टों में भी कमी आती है.

Offer Belpatra on the Shivling on the day of Sawan. Donate food and water. Chant the Shiva mantra as per your capacity. Watch the Video to know more.