scorecardresearch

Ganesh Utsav: गजानन विराजे अनोखे रूप में, पंडाल में होंगे बजरंगबली के भी दर्शन

मुंबई के चेंबूर इलाके में एक गणपति पंडाल चर्चा में है. दरअसल यहां अयोध्या की हनुमानगढ़ी की थीम पर गणपति पंडाल बनाया गया है. जिसमें बाप्पा अपने भव्य और दिव्य रूप में विराजे हैं. हालांकि आयोजकों के इस थीम को चुनने के पीछे की एक बड़ी वजह भी है.