Feedback
मुंबई के चेंबूर इलाके में एक गणपति पंडाल चर्चा में है. दरअसल यहां अयोध्या की हनुमानगढ़ी की थीम पर गणपति पंडाल बनाया गया है. जिसमें बाप्पा अपने भव्य और दिव्य रूप में विराजे हैं. हालांकि आयोजकों के इस थीम को चुनने के पीछे की एक बड़ी वजह भी है.
Add GNT to Home Screen