ॐ अपने आप में एक संपूर्ण मंत्र है लेकिन इसका केवल धार्मिक महत्व ही नहीं है, विज्ञान भी इस दिव्य ध्वनि के चमत्कारों के सामने नतमस्तक है. ज्योतिषियों के अनुसार ॐ एक मंत्र है जिसके पाठ से कई बीमारियों से रक्षा हो सकती है और मानव शरीर की कुंडलिनी यानि सातों चक्र जागृत हो सकते हैं. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो ईश्वरीय शक्तिओं वाले ॐ के उच्चारण से आपके घर का बड़े से बड़ा वास्तु दोष दूर हो सकता है.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we suggest some measures associated with the symbol ॐ (Om).