scorecardresearch

Adi Shankaracharya Statue: एमपी के ओंकारेश्वर में होगा शंकराचार्य की भव्य प्रतिमा का अनावरण, 12 वर्ष के बालक स्वरूप में दिखेंगे आदिगुरू

मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में शंकराचार्य की भव्य प्रतिमा का अनावरण होनेवाला है. प्रतिमा का अनावरण तो 4 दिन बाद होगा, लेकिन इस सिलसिले में आज से ही वहां विशाल कार्यक्रम का आयोजन शुरु हो रहा है जिसमें हज़ारों साधु-संत और आम लोग भाग लेंगे. ये विशाल प्रतिमा मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में लगाई जा रही है. आदिगुरु शंकराचार्य की विशाल प्रतिमा करीब करीब आकार ले चुकी है. 18 सितंबर को इस विशाल प्रतिमा का लोकार्पण होना है...जिसका उत्सव आज से शुरु हो चुका है. वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन में महाकाल लोक के बाद ओंकारेश्वर में एकात्म धाम तीसरा ससबे बड़ा प्रोजेक्ट है. आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा के साथ यहां अद्वैत वेदांत केंद्र, योग केंद्र, ध्यान केंद्र बनाए जाएंगे.

The concept of Ekatm Dham in Omkareshwar, Madhya Pradesh has now taken shape. Now this new center of religion and spirituality has been built in Omkareshwar, one of the 12 Jyotirlingas of Lord Shiva. Now the huge statue of Adi Guru Shankaracharya is going to be unveiled on the Mandhata mountain of Omkareshwar Dham.