scorecardresearch

Acchi Baat: शंकर सुवन केसरी नंदन... शिव का रुद्र अवतार और मनोकामना पूर्ति का गुप्त उपाय, देखिए अच्छी बात

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमान जी के शिव के ग्यारहवें रुद्र से हनुमान बनने की कथा सुनाई. उन्होंने बताया कि कैसे ग्यारहवें रुद्र ने जल तत्व वापस लाने के लिए स्वयं को गलाया और फिर वानर रूप में हनुमान बनकर प्रकट हुए. प्रवचन में हनुमान जी को प्रिय आठ प्रसादों - पान, नारियल, गुड़-चना, इमरती, चूरमा लड्डू, केसर भात, फल और खीर - और उनके लाभों का वर्णन किया गया, साथ ही मनोकामना पूर्ति के लिए अकौवा के पत्तों का एक गुप्त उपाय भी बताया गया. देखिए अच्छी बात.