साल का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र अमावस्या पर आज लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण आज रात 9 बजकर 12 मिनट से शुरू हो जाएगा और इसका समापन रात 2 बजकर 22 मिनट पर होगा. इस सूर्यग्रहण का मध्य समय रात 11 बजकर 47 मिनट पर होगा. सूर्य ग्रहण की अवधि 05 घंटे 10 मिनट की होगी. यह सूर्य ग्रहण मीन राशि और रेवती नक्षत्र में लगने जा रहा है. जानिए आर्थिक और राजनीतिक स्थिति पर कैसा असर पड़ेगा.
The first solar eclipse of the year is going to occur today on Chaitra Amavasya. The solar eclipse will start at 9:12 pm tonight and will end at 2:22 pm. The central time of this solar eclipse will be at 11.47 pm.