scorecardresearch

Swaminarayan Akshardham Temple: अमेरिका में बना स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर, जानिए क्या है इसकी खूबी

अमेरिका का स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है जिसे न्यूजर्सी के रॉबिन्सविल टाउनशिप में बनाया गया है. इसे पहले दुनिया के सबसे बड़े मंदिर में अंकोरवाट मंदिर का नाम है. जो कबोडिया देश के अंकोर में स्थित है. जो करीब 402 एकड़ में फैला है और दूसरा सबसे बड़ा मंदिर यानी अमेरिका का स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर 183 एकड़ में फैला है. जिसमें भारत के इतिहास को तराशा गया है. इसमें भारतीय संस्कृति और कला का अनूठा संगम देखने के लिए मिलता है.

Swaminarayan Akshardham Temple in New Jersey, America has been built on 183 acres of land. The length of this temple is 255 feet and its width is about 345 feet and if we talk about its height, it is about 191 feet high.