scorecardresearch

नेपाल के Janakpur के इसी मंदिर में हुआ था श्री राम और माता सीता का स्वयंवर

रामायण काल में मिथिला के राजा जनक थे. उनकी राजधानी का नाम जनकपुर है. जनकपुर नेपाल का प्रसिद्ध स्थल है. यह नेपाल की राजधानी काठमांडू से 400 किलोमीटर दक्षिण पूरब में बसा है. इस नगर में माता सीता ने अपना बचपन बिताया था. कहते हैं कि यहीं पर उनका विवाह भी हुआ. विवाह पंचमी के अवसर पर लोग अक्सर इस मंदिर में आते हैं.

Janak was the king of Mithila during the Ramayana period. The name of their capital is Janakpur. Janakpur is a famous place of Nepal. It is situated 400 kilometers south-east of Nepal's capital Kathmandu. Mother Sita spent her childhood in this city. It is said that his marriage also took place here. People often come to this temple on the occasion of Vivah Panchami.