Bageswar Dham: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि मां वैष्णो की महिमा अपरंपार है. मां वैष्णो देवी भक्तों के लिए शक्ति, करुणा और आशीर्वाद की प्रतीक हैं. उनकी महिमा का वर्णन शास्त्रों में और भक्तों के अनुभवों में बार-बार देखने को मिलता है. देखिए अच्छी बात पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ.