scorecardresearch

Janakpur के इसी नौलखा मंदिर में आज भी मौजूद हैं भगवान राम और माता सीता का विवाह मंडप, जानिए इसका रोचक इतिहास

भारत और नेपाल की सीमा पर जनकपुर में एक ऐसा धाम है जहां लाखों श्रद्धालु माता सीता का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. जानकी मंदिर नेपाल के काठमांडू शहर से लगभग 400 किलोमीटर दूर पर बना है. जनकपुर धाम के रूप में विख्यात माता सीता का ये मंदिर 4860 वर्ग मीटर में फैला है. इस मंदिर के निर्माण में करीब 16 साल का समय लगा.

There is a Dham in Janakpur on the border of India and Nepal where lakhs of devotees come to seek the blessings of Mother Sita. Janaki Temple is built about 400 kilometers away from Kathmandu city of Nepal. This temple of Mata Sita, known as Janakpur Dham, is spread over 4860 square meters. It took about 16 years to build this temple.