scorecardresearch

Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर घाटों पर अलग है नजारा, भक्तों से खचाखच भरे हैं घाट

आज गंगा दशहरा है और आज मां गंगा की पवित्र धारा में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा है. क्या हरिद्वार और क्या काशी. हर जगह गंगा में डुबकी लिए भक्त उमड़े हुए हैं. आज गंगा दशहरा के पावन पर्व पर कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं.गढ़मुक्तेश्वर में भी गंगा दशहरा की धूम है..गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा है. लोग मोक्षदायिनी गंगा की पूजा अर्चना में जुटे हैं और मोक्ष की कामना कर रहे हैं

Today is Ganga Dussehra and today there is an influx of devotees to take bath in the holy stream of Mother Ganga. What Haridwar and what Kashi. Devotees have gathered everywhere to take a dip in the Ganges. Today, many auspicious coincidences are being made on the auspicious occasion of Ganga Dussehra. Ganga Dussehra is also celebrated in Garhmukteshwar. Devotees have gathered at Ganga Ghat. People are engaged in worshiping Mokshadayini Ganga and wishing for salvation