scorecardresearch

Baba Kedar के दर पर आस्था और भक्ति का उमड़ा सैलाब, इस दिन बंद होंगे धाम के कपाट

अब आपको लेकर चलते हैं केदार घाटी के खूबसूरत नजारों के बीच केदारनाथ में जमकर बर्फबारी हो रही है. बारिश और बर्फबारी के बीच केदारनाथ की सुंदरता देखते ही बन रही है. इस साल के लिए केदारनाथ की यात्रा अपने अंतिम चरण है. शीतकाल में यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. बारिश और बर्फबारी के बीच भी हर दिन 20 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री चारधाम पहुंच रहे हैं.

Now let us take you amidst the beautiful views of Kedar Valley. It is snowing heavily in Kedarnath. The beauty of Kedarnath is worth seeing amidst rain and snowfall. This year's Kedarnath Yatra is its last phase