scorecardresearch

Bada Mangal: ज्येष्ठ मास का आखिरी बड़ा मंगल आज, अयोध्या के हनुमानगढ़ी में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

अयोध्या में भक्त बड़ा मंगल पर हनुमान जी का आशीर्वाद लेने के लिए हनुमान गढ़ी पहुंचे हैं. आज ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल है और इसलिए हनुमानगढ़ी में आस्था का सैलाब है. लाखों भक्तों बजरंगबली के दर्शन पूजा के लिए अयोध्या पहुंचे हैं. असल में ज्येष्ठ के महीने में पड़ने वाले मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की उपासना परम पुण्यकारी बताई गई है. मान्यता है कि ज्येष्ठ के महीने में ही भगवान राम से उनके दूत हनुमान की मुलाकात हुई थी. इसीलिए भक्त और भगवान के इसी मिलन की तिथि को उत्सव के रूप में मनाने की परंपरा है, जो त्रेतायुग से जुड़ी हुई है.

Devotees in Ayodhya have reached Hanuman Garhi to seek blessings of Hanuman ji on Bada Mangal. Today is the last Bada Mangal of Jyeshtha month and hence there is a flood of faith in Hanumangarhi.