scorecardresearch

आज है तिब्बतियों के नव वर्ष लोसर, हिमाचल के धर्मशाला और बिहार के गया में रंगारंग कार्यक्रम

हम आपको उत्सव का रंग आपको दिखाते हैं ये उत्सव है तिब्बतियों के नव वर्ष लोसर का. तिब्बत से लेकर भारत तक तिब्बत के लोगों ने इस उत्सव का जश्न मनाया. हिमाचल के धर्मशाला और बिहार के गया में कई विशेष कार्यक्रम हुए. इस उत्सव में शरीक होने के लिए दक्षिण कोरिया से भी बौद्ध अनुयायियों का एक दल भारत पहुंचा है. इस दल ने काशी से गया तक पैदल यात्रा की. लोसर उत्सव के मौके पर बौद्ध अनुयायी धार्मिक अनुष्ठानों के जरिए विश्व शांति की कामना करते हैं.

This is the festival of Losar of new year of Tibetans From Tibet to India, the people of Tibet celebrated this festival. Many special programs were held in Dharamshala in Himachal and Gaya in Bihar. A group of Buddhist followers from South Korea has also reached India to participate in this festival. This team traveled on foot from Kashi to Gaya. On the occasion of Losar festival, Buddhist followers wish for world peace through religious rituals.