आज जम्मू में विराजे हैं भगवान बालाजी वेंकटेश्वर स्वामी. जम्मू के सिधरा इलाके में आज नवनिर्मित बालाजी मंदिर का उद्घाटन किया गया है. मंदिर में बालाजी की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया पिछले कई दिनों से चल रही थी. तिरुपति बालाजी मंदिर से पधारे 45 विद्वान पुजारी और संत इस मंदिर में बालाजी की दो प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान में जुटे थे. आज यह अनुष्ठान संपन्न हो रहा है. इस मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जा रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस मंदिर का शुभारंभ कर रहे हैं. जम्मू में बना ये मंदिर बेहद अनूठा है. इससे यहां धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
Today Lord Balaji Venkateswara Swamy is sitting in Jammu. The newly constructed Balaji temple has been inaugurated today in Sidhra area of Jammu. The process of consecration of the idols of Balaji in the temple was going on for the last several days. 45 learned priests and saints who had come from Tirupati Balaji temple were engaged in rituals for the consecration of two idols of Balaji in this temple. Today this ritual is being completed. The doors of this temple are being opened for common devotees. Union Home Minister Amit Shah is inaugurating this temple through video conferencing. This temple built in Jammu is very unique. This is expected to promote religious tourism here.