दुर्गा पूजा की समाप्ति के बाद आज सिंदुर खेला की परंपरा निभाई जाएगी. इस दिन सुहागिन महिलाएं माता के नाम के सिंदुर से होली खेलती हैं. बताते हैं कि बंगाल में ये परंपरा करीब 450 सालों से चली आ रही है. बंगाल की दुर्गा पूजा पूरी दुनिया में फेमस है. वहां दुर्गा पूजा के लिए तैयार किए गए पंडालों में देवी का आह्वान किया गया और अब उन्हीं पंडालों में सिंदूर खेला की रस्म निभाई जाएगी.
The tradition of Sindoor Khela will be performed today. On this day, married women play Holi with vermillion in the name of Maa Durga. Watch the Video to know more.