scorecardresearch

Mahakumbh 2025: महाकुंभ खत्म लेकिन आस्था बरकरार, संभल में पहुंचा त्रिवेणी का पवित्र जल, उमड़ा भक्तों का सैलाब

उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर महाकुंभ में शामिल न हो पाने वालों के लिए प्रयागराज से संभल तक पहुंचा त्रिवेणी का पवित्र जल. दमकल की गाड़ी में लाए गए इस जल को वंश गोपाल तीर्थ और नैमिषारण्य तीर्थ के कुंडों में प्रवाहित किया गया. स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा और मंत्रोच्चारण के साथ किया स्वागत. इस पहल से वृद्ध और अशक्त लोगों को भी महाकुंभ का लाभ मिलेगा.