आगर मालवा में स्थित तुलजा भवानी मंदिर न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि मराठा इतिहास की गौरवशाली विरासत का प्रतीक भी है. देवी का ये धाम जो वीर शिवाजी की कुल देवी का धाम माना जाता है...यहां वो देवी विराजती हैं जिनका आशीर्वाद वीर शिवाजी में माथे का विजय तिलक बन गया. पहाड़ों पर बना एक ऐसा अद्भुत मंदिर जिसका एक द्वार 70 किलोमीटर दूर बसे उज्जैन में खुलता है.