पूरे विश्व में सबसे पहले होली का उत्सव महाकाल के प्रांगण में ही मनाया जाता है. बाबा महाकाल को केसर,अबीर,गुलाल और टेसू फूल का रंग लगाया जाता है, इसके बाद बाकी जगह होली का शुभारंभ होता है... लेकिन होली की मस्ती और हुड़दंग कई दिन पहले ही महाकाल की नगरी में शुरु हो जाता है
The festival of Holi is celebrated first in Ujjain. Baba Mahakal is colored with saffron, abir, gulal, and tesu flowers, after which Holi starts in other places. Watch the video to know more.