आध्यात्म का आज का सफर उस नगरी की राह पर निकला है, जिसे कहते हैं कुंभ की नगरी. शिप्रा के तट पर बसी ये नगरी शिव तीर्थ के साथ-साथ, सप्तपुरियों में से एक है. महाकाल की इस नगरी की सुरक्षा, महाकाल के सेनापति काल भैरव करते हैं. यहां महाकाल के स्वरूप में भगवान शंकर विराजते हैं. काल के साथ मृत्यु के भय को दूर करते हैं. उज्जैन के भैरवगढ़ क्षेत्र में स्थापित इस मंदिर में शिव अपने भैरव स्वरुप में विराजते हैं. देखें प्रार्थना हो स्वीकार में जाने इस मंदिर के बारे में.