यूपी के वाराणसी में बाढ़, बारिश और सैलाब देखने के लिए मिल रहा है. वाराणसी के 40 से ज्यादा घाटों की सीढ़ियां पूरी तरह गंगा में डूब गई हैं और गंगा तेजी से खतरे के निशान के करीब बढ़ रही है. लिहाजा घाट पर होने वाली आरती को अब नदी किनारे पर नहीं किया जा रहा. लगातार चार बार गंगा आरती का स्थान बदलने के बाद अब दशाश्वमेध घाट के सीढ़ियों पर नहीं, बल्कि छत पर गंगा आरती की व्यवस्था की गई है.
The venue of Aarti at Ganga Ghat has been changed Due to flood and rain in Varanasi. Watch the Video to Know More.