scorecardresearch

New Jersey के Akshardham Temple में महंत स्वामी कुमार ने 30 युवाओं को दिलाई दीक्षा

अमेरिका के न्यू जर्सी में बनाए गए अक्षरधाम मंदिर में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 30 युवकों ने दीक्षा ली. इन सभी लोगों को महंत स्वामी कुमार जी ने दीक्षा दिलाई, जिन्होंने मानव कल्याण और सेवा के लिए समर्पण करने वाले इन युवकों को आशीर्वाद दिया.

A big program was organized in the Akshardham temple built in New Jersey, America, in which 30 youth took initiation. All these people were initiated by Mahant Swami Kumar Ji, who blessed these youth who were dedicated to human welfare and service.