अयोध्या के भव्य राममंदिर के साथ आज उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और पारंपरिक कला भी जुड़ गई है. रामलला को उत्तराखंड का शुभवस्त्रम पहनाया गया है. इस शुभवस्त्रम को उत्तराखंड की खास लोक कला ऐपण से तैयार किया गया है. ये शुभवस्त्रम न केवल उत्तराखंड की पारंपरिक कला का प्रतीक है, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने का भी संकेत है.