वैशाख में आप श्रीहरि की कृपा पाने के साथ-साथ धन और संतान प्राप्ति का वरदान भी पा सकते हैं. इसके अलावा ज्योतिष के जानकारों का मानना है कि वैशाख के महीने में कुछ खास मंत्रों के जाप से आपकी तमाम समस्याओं का समाधान संभव है. भगवान मधुसूदन की कृपा के लिए वैशाख महीने में स्नान और व्रत जितना महत्व है उतना ही मंत्र जाप का भी है. प्रार्थना में मंत्रों का जाप चमत्कारी परिणाम दे सकता है.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we suggest some measures and a daily routine for the month of Vaisakh.