अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिये पहुंच रहे हैं. खासकर तब ये सिलसिला और बढ़ गया. जब से रामलला नए मंदिर में बिराजे. अब रामनगरी की सड़कों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करना भी प्रशासन के लिये एक बड़ा टास्क है. ऐसे में यहां अब खास हवाई सेवा शुरू की गई है. ताकि श्रद्धालुओं को मंदिर के आसानी से दर्शन हो पाएं. दरअसल अब हेलिकॉप्टर से अयोध्या के धार्मिक स्थलों और सरयू तट का हवाई दर्शन अब आप कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि आठ मिनट की यात्रा में हेलीकॉप्टर राममंदिर के पास से भी गुजरेगा. और क्या खासियत है इस हेलिकॉप्टर सेवा की... सारी जानकारी यहां लीजिए.