चित्र को पूर्व या पश्चिम दिशा की ओर लगाएं. एक साथ सभी ज्योतिलिंगों के चित्र न लगाएं. अपनी आवश्यकता के अनुसार अगर आप ज्योतिर्लिंग का चित्र लगाते हैं तो ज्यादा बेहतर होगा. आप ये चित्र सावन महीने में किसी भी दिन अन्यथा सोमवार, पूर्णिमा,या शिवरात्री को लगा सकते हैं. जहाँ पर इस ज्योतिर्लिंग का चित्र लगायें बेहतर होगा कि वहां पर कोई और चित्र या देवी देवता की स्थापना न करें.
Place the picture facing east or west. Do not place the pictures of all the Jyotirlingas together. It will be better if you place the picture of Jyotirlinga as per your requirement