scorecardresearch

Holi in Awadh: अवध में चांदी की पिचकारी से होली खेलने की क्या है परंपरा ? देखिए रिपोर्ट

अवध की शान निराली है. यहां होली भी चांदी की पिचकारी से खेली जाती है. कहते हैं कभी अवध के नवाब रहे वाजिद अली शाह ने चांदी की बाल्टी और पिचकारी से होली खेली थी. वक्त बदला...दौर बदला. होली को मनाने का अंदाज भी बदला, लेकिन आज भी लखनऊ में उस परंपरा को निभाने की कोशिश हर साल होती है. हर साल चंद लोग ही सही लखनऊ के सर्राफा बाजार का रुख करते हैं.

In This Video, Wajid Ali Shah, the Nawab of Awadh, played Holi with a silver bucket and pichkari. The style of celebrating Holi also changed, but even today in Lucknow.