scorecardresearch

Dhanteras 2023: क्यों मनाया जाता है धनतेरस, जानें इस दिन खरीदारी का महत्व

धनतेरस , कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को मनाया जाता है. माना जाता है इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान ,अमृत का कलश लेकर धन्वन्तरी , जो कि देवताओं के वैद्य हैं,प्रकट हुए थे. स्वास्थ्य रक्षा और आरोग्य के लिए इस दिन धन्वन्तरी देव की उपासना की जाती है. इस दिन को कुबेर का दिन भी माना जाता है , और धन सम्पन्नता के लिए कुबेर की पूजा की जाती है. इस दिन लोग मूल्यवान धातुओं का और नए बर्तनों - आभूषणों का क्रय करते हैं. उन्ही बर्तनों तथा मूर्तियों आदि से दीपावली की मुख्य पूजा की जाती है. इस बार धनतेरस का पर्व 10 नवम्बर को मनाया जाएगा.

In this video, Astrologer Acharya Raj Mishra is explaining the importance of Dhanteras. According to astrology, Dhanteras festival is celebrated on Kartik Krishna Trayodashi.