scorecardresearch

Makar Sankranti 2025: क्यों मनाया जाता है मकर संक्रांति का पर्व ? इस दिन किन चीजों का करें दान, जानिए सबकुछ

हिंदू पंचांग के अनुसार जब भगवान सूर्य धनु राशि का भ्रमण पूरा करके मकर राशि में प्रवेश करते हैं. उस काल को मकर संक्रांति कहा जाता है. इसी दिन से सूर्य उत्तरायण होते है और दिन बड़े होने लगते हैं. यह मान्यता है कि इस दिन पवित्र जल में स्नान करने, पूजा-पाठ, यज्ञ तथा तिल, घी, गुड़ और खिचड़ी का दान-दक्षिणा देने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. आज से महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है. आज पौष पूर्णिमा का स्नान हो रहा है. और कल संगम नगरी महाकुंभ में पहले अमृत स्नान की गवाह बनेगी. मकर संक्रांति पर स्नान और दान का काफी महत्व माना जाता है. कहते हैं कि इस दिन किया गया दान. सारी मनोकामनाएं पूरी करता है. तो आज आपको महाकुंभ की रौनक भी दिखाएंगे. साथ ही ये भी समझेंगे कि मकर संक्रांति पर राशियों के हिसाब से क्या दान करना उत्तम है और दान के वक्त हर एक राशि वाले को किस बात का ध्यान रखना है. लेकिन उससे पहले आपके सामने ये दो तस्वीरे हैं. पहली तस्वीर में आज शुरु हुए महाकुंभ की है जहां आज से आस्था का सबसे बड़ा मेला शुरु हो चुका है. वहीं कल मकर संक्रांति पर कुंभ का पहला अमृत स्नान होना है. जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.