आज की ये खबर प्रयागराज महाकुंभ में आतंकी धमकी से जुड़ी हुई है. 13 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ का भव्य और दिव्य आगाज होने वाला है और इसको लेकर दिव्य और भव्य तैयारियां भी की गई हैं. वहीं खुफिया इनपुट मिला है कि महाकुंभ में खलल डालने की आतंकी साजिश हो रही है. सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक महाकुंभ में अघोरी के वेश में खलल डालने वाले आतंकी की एंट्री हो सकती है. पुलिस की मानें तो आतंकी सुरक्षा में सेंध लगाने की फिराक में हैं. ऐसे में जरूरी है कि महाकुंभ में आतंकी खतरे के साए को लेकर खुद सतर्क हो जाएं.