मान्यता है कि महाशिवरात्री पर ही महादेव का विवाह माता पार्वती के संग हुआ था. कहते हैं कि जिसने शिव को प्रसन्न कर लिया उसके लिए सब कुछ संभव है. इसलिए महादेव के महापर्व पर आप विधि विधान से शिव भक्ति कीजिए, शिव शक्ति की पूजा कीजिए और महाशिवरात्री की व्रत पूजन विधि क्या होगी ? और किन विशेष प्रयोग से आप पा सकते हैं महादेव से मनचाहा वरदान, जानिए.