scorecardresearch

साइंस

NISAR is a joint project between NASA and ISRO, marking the first time the two agencies have collaborated on hardware development for an Earth-observing mission.

इसरो और नासा जिस निसार मिशन के लिए साथ आए, वह क्यों अहम है?

19 अप्रैल 2025

निसार नासा और इसरो का पहला संयुक्त मिशन है. निसार को पिछले साल के शुरुआती छह महीनों में लॉन्च किया जाना था लेकिन कुछ तकनीकी खराबी के कारण इसे टालना पड़ा. अब इसरो इसे 2025 में लॉन्च करने के लिए तैयार है.

ट्रैफिक पुलिस का काम होगा आसान, देखने को मिलेगा अनोखा ट्रैफिक सिग्नल.. घूम-घूम कर लोगों को देगा निर्देश

18 अप्रैल 2025

ठाणे में ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए एक अनोखा ट्रैफिक सिग्नल लगाया जा रहा है. जो पांच तरफ से ट्रैफिक को कंट्रोल करेंगा.

Planet

पृथ्वी से हज़ारों साल दूर जिन्दगी ढूंढने वाले डॉ निक्कू मधुसूदन कौन हैं?

18 अप्रैल 2025

के2-18बी नेप्च्यून से छोटा एक ग्रह है जो के2-18 नाम के सितारे के इर्द-गिर्द चक्कर लगाता है. खास बात यह है कि इस प्लैनेट के आसपास के क्षेत्र में पानी होने की संभावना है. वैज्ञानिकों ने वेब टेलिस्कोप के उपकरणों की मदद से पाया कि इस ग्रह की सतह पर कुछ ऐसे मॉलिक्यूल मौजूद हैं जो जिन्दगी को सपोर्ट कर सकते हैं. 

Representative Image

डायनासोर से बाद हाथ लगी बड़ी खोज, महाराष्ट्र में मिले स्टेगोडॉन हाथी से फॉसिल्स

18 अप्रैल 2025

महाराष्ट्र में एक ऐतिहासिक खोज सामने आई है. यहां विलुप्त हो चुके स्टेगोडॉन हाथी के फॉसिल्स प्राप्त हुए है. साथ ही कुछ ऐसी चीज़े भी मिली है जो करीब 25000 साल पहले की हैं और इंसानों से ताल्लुक रखती है.

क्यों कर रहा ओपन एआई अपनी ऐप तैयार, मस्क को दिया करारा जवाब.. मेटा की है बारी

17 अप्रैल 2025

पहले से मौजूद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कमर तोड़ने को तैयार ओपन एआई. विकसित कर रहा अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म. एआई फीचर पहले से होंगे ऐप के साथ जुड़े हुए.

Elon Musk

टेस्ला की चिप और एआई की मदद से पहुंचेंगे मंजिल तक, कैमरा गाड़ी को दिखाता जाएगा रास्ता

17 अप्रैल 2025

गाड़ियों के क्षेत्र में एलन मस्क एक नई क्रांति लेकर आने वाले हैं. जिससे अब आप गाड़ियों में बिना ड्राइवर के ही बैठ सकेंगे और गाड़ी आपको मंजिल तक पहुंचाएगी.

LunaRecycle Challenge NASA

NASA दे रहा है ₹25 करोड़ का इनाम, बस करना होगा ये काम

16 अप्रैल 2025

LunaRecycle Challenge को दो चरणों में बांटा गया है. पहले चरण में इनोवेटर्स को अपने तकनीकी आइडिया का प्रस्ताव देना था. इसके लिए 31 मार्च 2025 आखिरी तारीख थी. अब मई 2025 में NASA उन विजेताओं की घोषणा करेगा जिन्हें दूसरे चरण में तकनीक विकसित करने का मौका मिलेगा.

Silent Heart Attack (Photo/Unsplash)

आपके कानों की कमजोरी आपके दिल को खतरे में डाल रही है... जानें कैसे

15 अप्रैल 2025

यह स्टडी इसलिए खास है क्योंकि इसमें सुनने की क्षमता को ऑब्जेक्टिव तरीके से मापा गया. डिजिट ट्रिपलेट टेस्ट (Digit Triplets Test) के जरिए लोगों की सुनने की क्षमता को जांचा गया, जिसे स्पीच-रिसेप्शन-थ्रेशोल्ड (SRT) के रूप में मापा जाता है. यह टेस्ट यह बताता है कि आप कितनी अच्छी तरह से शोर में बोली को समझ सकते हैं. जितना ज्यादा SRT स्कोर, उतनी कम सुनने की क्षमता.

Women in space history (Photo/AFP)

कैसे महिलाओं के लिए बनने शुरू हुए स्पेससूट्स? किन लोगों ने की थी पहल?

15 अप्रैल 2025

यह मिशन कई मायनों में खास है. पहली बार एक ऑल-फीमेल क्रू ने अंतरिक्ष की सैर की, और यह दिखाया कि महिलाएं न सिर्फ अंतरिक्ष में जा सकती हैं, बल्कि वहां अपनी शर्तों पर काम भी कर सकती हैं. दूसरा, इन स्पेस सूट्स ने यह साबित किया कि तकनीक और फैशन का मेल कितना शक्तिशाली हो सकता है.

खास कैप्सूल से स्पेस जाएंगी पॉप स्टार कैटी पेरी, जानिए उसकी खासियत

14 अप्रैल 2025

ब्लू ओरिजिन का अगला अंतरिक्ष मिशन छह प्रभावशाली महिलाओं को लेकर जाएगा। इस मिशन में पॉप स्टार केटी पेरी, पत्रकार लॉरेन सांचेज, नासा की पूर्व वैज्ञानिक आयशा बोवे, बायोएस्ट्रोनॉटिक्स रिसर्चर अमांडा गुएने, पत्रकार गेल किंग और फिल्म निर्माता शामिल हैं। यह मिशन अंतरिक्ष पर्यटन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रत्येक यात्री को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है जिसमें आपातकालीन प्रक्रियाएं और शून्य गुरुत्वाकर्षण में रहने की तैयारी शामिल है।

केटी पेरी पहली बार स्पेस में जा रही हैं.

कैसी होने वाली है केटी पेरी की स्पेस यात्रा?

14 अप्रैल 2025

केटी पेरी और पांच अन्य महिलाएं सोमवार को जेफ़ बेज़ोस की कंपनी ब्लू ऑरिजिन के न्यू शेपर्ड रॉकेट पर सवार होकर अंतरिक्ष के लिए रवाना होंगी. यह यात्रा कैसी होगी और इसके लिए केटी पेरी का क्या कहना है, आइए जानते हैं.