जीएनटी स्पेशल में आज बात दुनिया के सबसे दमदार रॉकेट की. अमेरिका में आज स्पेस साइंस के इतिहास के सबसे ताकतवर रॉकेट, स्टारशिप का एक और टेस्ट किया गया. स्टारशिप इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का सैटेलाइट है. ये स्टारशिप का छठा टेस्ट था.
एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने ISRO के सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च किया. ये सैटेलाइट स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च किया गया. स्पेसएक्स अमेरिका के मशहूर कारोबारी एलन मस्क की कंपनी है. इस सैटेलाइट को 14 साल के मिशन के लिए बनाया गया है. जिसके जरिए भविष्य में भारत के दूर-दराज के इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिवटी बढ़ेगी. साथ हवाई जहाज में उड़ाने के दौरान मोबाइल पर इंटरनेट सुविधा भी मिल सकेगी.
रिसर्चर्स ने खोज की है कि कोविड-19 वायरस कैंसर के इलाज में मददगार साबित हो सकता है. यह वायरस कुछ ऐसी इम्यून सेल्स बनाने में मदद कर सकता है जो कैंसर सेल्स को खत्म कर सकती हैं.
Science Behind Sleep: कभी ऐसा हुआ है कि आप किसी समस्या में अटके हों और अगली सुबह आपको अचानक समाधान मिल जाए? ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारा ब्रेन सोते समय भी एक्टिव रहता है.
Earth’s First Radio Message to Aliens: साल 1974 में, हमारी जिज्ञासा ने एक कदम आगे बढ़ाया था, जब एक रेडियो मैसेज अंतरिक्ष में भेजा गया था. इसका मकसद था ये पता लगाना कि क्या यूनिवर्स में कोई भी है? या क्या एलियंस सच में हैं? इसे "अरेसिबो मैसेज" के रूप में जाना जाता है.
हाल ही में हुई रिसर्च में दावा किया गया है कि ग्लैंड एडल्ट की हेल्थ के लिए भी जरूरी हो सकती है. थाइमस ग्लैंड का महत्व सिर्फ बचपन तक सीमित नहीं है बल्कि यह एडल्ट में भी इम्यून सिस्टम को बनाए रखने और बेहतर हेल्थ के लिए जरूरी होती है.
ट्रेडिशनल पेसमेकर से मरीज के खून में इंफेक्शन हो गया था, जिसके कारण उनकी हालत काफी खराब थी. जब वे अस्पताल आईं तब इन्फेक्टेड डिवाइस और उसकी लीड्स से काफी नुकसान हो चुका था. ऐसे में डॉ. बलबीर सिंह और उनकी टीम ने तुरंत मरीज की जान बचाने के लिए एंटीबायोटिक शुरू किया और एक ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया ताकि उनकी हालत स्टेबल हो सके. इसके बाद, टीम ने लीडलेस पेसमेकर ऑप्शन चुना.
ओंकोलिटिक वायरोटेरपी कैंसर ट्रीटमेंट का एक नया तरीका है. हालांकि अभी तक इसपर केवल अभी एक्सपेरिमेंट ही हो रहे हैं. इस थेरेपी में विशेष रूप से तैयार किए गए वायरस को ट्यूमर में इंजेक्ट किया जाता है, जो फिर कैंसर सेल्स को इन्फेक्ट और नष्ट करते हैं. शरीर का इम्यून सिस्टम वायरस को पहचानकर ट्यूमर पर भी हमला करता है. जिससे कैंसर सेल्स पर दोनों तरफ से हमला होता है.
UK Oldest Satellite Skynet-1A: ब्रिटेन का एक पुराना सैटेलाइट जिसका नाम स्काईनेट-1A है, कैसे अमेरिका पहुंच गया है. इसकी जानकारी अभी तक किसी को नहीं चली है. अभी यह सैटेलाइट यूएस के ऊपर 22,369 मील की ऊंचाई पर है. इस सैटेलाइट के किसी अन्य सैटेलाइट या अंतरिक्ष मलबे से टकराने का खतरा बना हुआ है.
अंतरिक्ष यात्री एक स्पेशल डाइट प्लान भी होता है, जो उन्हें हेल्दी रखता है. इसमें सभी मील्स इस तरह से तैयार की जाती हैं कि उसमें प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स का सही बैलेंस हो. न्यूट्रिशन एक्सपर्ट और वैज्ञानिक मिलकर ऐसे फूड तैयार करते हैं जो उनके कैलोरी और पोषक तत्वों की जरूरत को पूरा कर सके.
Climate hero Ravi Kaushik: रवि का मानना है कि प्रदूषण के कई कारण हैं, लेकिन हमें अपने आसपास की हवा को साफ रखने का प्रयास करना होगा. आज की तारीख में 99% लोग प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं. चाहे दक्षिण भारत हो या मुंबई, हर जगह की हवा प्रदूषित हो रही है. हमें इसे समझना होगा और खुद के लिए एक साफ स्पेस बनाना होगा.