पृथ्वी की तरफ एक खतरनाक छुद्रग्रह (Asteroid) तेजी से बढ़ रहा है. यह 15 दिसंबर तक पृथ्वी के सबसे करीब आ जाएगा. 10 दिसंबर को पृथ्वी से इस छुद्रग्रह की दूरी 6,86,000 किलोमीटर होगी. इसे क्षुद्रग्रह 2015 RN35 के रूप में जाना जाता है और इसे 9 सितंबर, 2015 को पहली बार खोजा गया था.
धरती को कोई नुकसान नहीं
European Space Agency (ESA) ने बताया कि ऐस्टरॉइड 2015 RN35 15 दिसंबर को 08:12 UTC पर पृथ्वी के सबसे करीब होगा. इसे 'क्रिसमस एस्टेरॉयड' नाम दिया गया है. यह मध्यम आकार का ऐस्टरॉइड 15 दिसंबर को दुनिया भर के खगोलविदों को दिखाई देगा. अगर यह धरती से टकरा जाता है तो यह आसानी से एक बड़े शहर को तबाह कर सकता है. हालांकि यह धरती से दूर होने की वजह इसको कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा.
दक्षिणी गोलार्ध में दिखेगा सबसे अच्छा नजारा
आप इस क्रिसमस ऐस्टरॉइड को देख सकते हैं! हालांकि यह टूटते हुए तारे की तरह चमकीला नहीं होगा. दक्षिणी गोलार्ध में ऐस्टरॉइड सबसे अच्छा दिखेगा. लगभग 19 दिसंबर तक यूरोप के लोग भी इस ऐस्टरॉइड को देख पाएंगे. इसे देखने के लिए आपको 30 सेमी या इससे बड़े टेलीस्कोप की जरूरत होगी. ये विशाल अंतरिक्ष चट्टान केवल तीन या चार साल में एक बार पृथ्वी के करीब आता है.
क्या यह पृथ्वी से टकराएगा?
ईएसए के अनुसार इसके पृथ्वी से टकराने की संभावनाएं बेहद कम हैं. ईएसए का कहना है कि यह अगले 100 सालों तक धरती से नहीं टकराएगा. हालांकि इसकी कक्षा में थोड़ा बहुत भी बदलाव खतरनाक हो सकता है क्योंकि यह चंद्रमा और पृथ्वी के बेहद करीब आ जाएगा.