अमेरिकी मिलिट्री ने कहा है कि उन्होंने स्पेस (Space) में डेब्रिस इवेंट (Debris Event) यानि "मलबे पैदा होने वाली" घटना का पता लगाया है, जिससे पता चलता है कि किसी ने एंटी-सैटेलाइट हथियार टेस्ट (ASAT) किया है.
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि रूस ने एंटी-सैटेलाइट हथियारों का टेस्ट (ASAT) किया हो सकता है. हालांकि, नासा (NASA) ने अभी तक इसपर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन रूस की स्पेस एजेंसी ‘रोस्कोस्मोस’ (Roscosmos) ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
रोस्कोस्मोस ने ट्वीट करते हुए लिखा, “इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के चालक दल नियमित रूप से फ्लाइट प्रोग्राम के अनुसार काम करते हैं. ऑब्जेक्ट की ऑर्बिट, जिसके कारण क्रू (Crew) को स्पेसशिप में उतरना पड़ा इसे आईएसएस ऑर्बिट से कर दिया गया है दू. ये स्टेशन अब "ग्रीन जोन" में है.”
स्पेस से जुड़े देशों के पास हो सभी जरूरी जानकारी :US
इस मौके पर यूएस स्पेस कमांड ने कहा, "हम मलबे के क्षेत्र को चिह्नित करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जिन भी देशों ने स्पेस में अपनी सैटेलाइट लॉन्च की हैं और जो भी इससे जुड़े हुए हैं उनके पास इससे जुड़ी सभी जानकारी हो.” उन्होंने आगे कहा कि वह रिपोर्ट की जांच के लिए नासा (NASA) और स्टेट डिपार्टमेंट के साथ काम कर रही है.
अभी नहीं है कुछ भी स्पष्ट: Roscosmos
सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, रूस की स्पेस एजेंसी, रोस्कोस्मोस (Roscosmos) ने बताया कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर सवार क्रू (Crew) ने स्पेस सूट पहना था और अगर यह जब उस मलबे से टकराया तो उन्हें स्पेसक्राफ्ट में उतरना पड़ा. हालांकि, इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि ये स्पष्ट नहीं है कि यह मलबा रूस के रिपोर्ट किए गए एंटी सैटेलाइट विपन टेस्ट (ASAT) द्वारा उत्पन्न ही था या नहीं.
हालांकि, रोस्कोस्मोस ने एक ट्वीट में कहा है कि यह "ग्रीन जोन" में है और वह स्पेस स्टेशन क्रू नियमित रूप से फ्लाइट प्रोग्राम के अनुसार ऑपरेशन करते है. ये उनके रूटीन में है.
रूस ने पिछले साल किया था ASAT
आपको बता दें, रूस ने अभी तक किसी टेस्ट को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है, हालांकि, रूस ने पिछले साल एक एंटी-सैटेलाइट टेस्ट किया था.
ये भी पढ़ें