scorecardresearch

अब स्पेस में बिना मिट्टी के पौधे उगाएंगे एस्‍ट्रोनॉट, NASA ने शेयर किया वीडियो

NG17 रिसप्लाई मिशन (NG17 resupply mission)बिना मिट्टी के जीरो ग्रेविटी (Zero gravity)में बढ़ते पौधों को प्रदर्शित करने के लिए एक अनोखे प्रयोग के लिए स्टेशन के साथ डॉक किया गया.

स्पेस में एस्‍ट्रोनॉट कर रहे अनोखा प्रयोग स्पेस में एस्‍ट्रोनॉट कर रहे अनोखा प्रयोग
हाइलाइट्स
  • स्पेस में एस्‍ट्रोनॉट कर रहे अनोखा प्रयोग

  • जीरो ग्रेविटी में उगाए जाएंगे पौधे

स्पेस (Space)से जुड़ी बातें हमेशा से ही वैज्ञानिकों के साथ आम लोगों को भी लुभाती रही हैं. यही कारण है कि वैज्ञानिक भी लगातार नई-नई खोज करते हैं. इस बार एस्‍ट्रोनॉट बिना मिट्टी के अंतरिक्ष में पौधे उगाने जा रहे हैं (Grow Plants Without Soil), जिससे जुड़े सामान उनके पास भेजे गए हैं. इस तरह वह अंतरिक्ष में ही अनाज का उत्पादन कर पाएंगे. अंतरिक्ष में मौजूद लेबोरेटरी की कनाडा आर्म ने SS पियर्स सेलर्स सिगन्स स्पेसक्राफ्ट की तस्वीर ISS से जुड़ने के बाद शेयर की है. 

दरअसल, साइग्नस स्पेस (Cygnus Space, जो 8,300 पाउंड की वैज्ञानिक जांच और कार्गो की ताजा आपूर्ति कर रहा है, लॉन्च होने के दो दिन से भी कम समय के बाद सोमवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station)पहुंच गया है. नासा ने बताया कि आपूर्ति में बिना मिट्टी के पौधे उगाने के लिए भी सामान है. 

नासा ने ट्वीट किया कि 'नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन का कार्गो रिसप्लाई मिशन (NG17 resupply mission)बिना मिट्टी के जीरो ग्रेविटी में बढ़ते पौधों को प्रदर्शित करने के लिए एक अनोखे प्रयोग के साथ स्टेशन के साथ डॉक किया गया. स्पेसक्राफ्ट ने इससे पहले वर्जीनिया (Virginia)में वॉलॉप्स फ्लाइट फैसिलिटी (Wallops Flight Facility)में एक एंटारेस रॉकेट के ऊपर लॉन्च किया था. 

प्रयोगों के लिए पहुंचा सामान 

आपूर्ति मिशन में त्वचा की उम्र बढ़ने और ट्यूमर सेल्स पर केंद्रित प्रयोगों के साथ-साथ ऑक्सीजन प्रोडक्शन, बैटरी और बढ़ते पौधों के लिए टेक्नोलॉजी टेस्टिंग शामिल हैं. कोलगेट स्किन एजिंग प्रयोग माइक्रोग्रैविटी में इंजीनियर मानव स्किन सेल्स में सेलुलर और इवोल्यूशन ऑफ मॉलिक्यूलर चेंजेस करता है.

ब्रैस्ट कैंसर सेल्स पर दवा के प्रभाव की जांच 

नासा ने कहा कि इस प्रयोग के रिजल्ट दिखा सकते हैं कि ये इंजीनियर सेल्स पृथ्वी पर उम्र बढ़ने की प्रक्रिया से त्वचा की रक्षा करने के उद्देश्य से उत्पादों का तेजी से आकलन करने के लिए एक मॉडल के रूप में काम कर सकती हैं. स्टेशन पर पहुंचने वाला माइक्रोक्विन 3डी ट्यूमर (Microquin 3D Tumor)प्रयोग स्पेस में ब्रैस्ट और प्रोस्टेट कैंसर सेल्स पर दवा के प्रभाव की जांच करेगा. 

ये भी पढ़ें: