scorecardresearch

Sunita Williams को वापस लाने के लिए रवाना हुआ Elon Musk का स्पेसक्राफ्ट, जानिए कब तक हो सकती है विलियम्स धरती पर लैंडिंग

Sunita Williams: इस समय क्रू-9 में चार एस्ट्रोनॉट हैं. नासा की सुनीता विलियम्स, निक हेग, बुच विल्मोर और रोस्कोस्मोस के अलेक्जेंडर गोरबुनोव. जैसे ही एलन मस्क का यह स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचेगा, विलियम्स के वापस लौटने की कवायद शुरू हो जाएगी.

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसे हैं. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसे हैं.

नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स जल्द ही धरती पर लौट सकती हैं. एलन मस्क की स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) ने शनिवार सुबह इंटरनेशनल अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) के लिए अपना क्रू-10 मिशन लॉन्च कर दिया है. 

इस मिशन में चार एस्ट्रोनॉट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए हैं. ये एस्ट्रोनॉट क्रू-9 में विलियम्स की जगह लेंगे और वह (Sunita Williams) पृथ्वी पर वापस लौट सकेंगी. 

क्रू-10 के चार अंतरिक्ष यात्री क्रू-9 अंतरिक्ष यात्रियों की जगह लेंगे. इसमें सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर शामिल हैं. यह उड़ान मार्च के शुरू में ही भरी जाने वाली थी लेकिन तकनीकी समस्याओं और उसके बाद तेज़ हवाओं के कारण इसमें देरी हुई.

सम्बंधित ख़बरें

फैल्कन-9 में रवाना हुआ क्रू
क्रू-10 के ड्रैगन कैप्सूल को अंतरिक्ष ले जाने वाले स्पेसएक्स फैल्कन-9 रॉकेट ने शनिवार को भारतीय समयानुसार करीब सुबह 4:33 बजे  उड़ान भरी. यह मिशन नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम का हिस्सा है. इस मिशन में अंतरिक्ष जाने वाले चार अंतरिक्ष यात्रियों में नासा के ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान (JAXA) के ताकुया ओनिशी और रूस (ROSCOSMOS) के किरिल पेसकोव शामिल हैं. 

नासा ने क्रू-10 को फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया है. क्रू-10 का स्पेसक्राफ्ट 15 मार्च को ही अपनी मंज़िल पर पहुंच जाएगा. यहां कुछ दिन माहौल में ढलने के बाद वे क्रू-9 का काम संभालेंगे. 

धरती पर कब लौटेंगी विलियम्स?
इस समय क्रू-9 में चार एस्ट्रोनॉट हैं. नासा की सुनीता विलियम्स, निक हेग, बुच विल्मोर और रोस्कोस्मोस के अलेक्जेंडर गोरबुनोव. जैसे ही क्रू-10 के अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचते हैं, वे इनकी जगह ले लेंगे. इसके बाद उम्मीद है कि क्रू-9 की टीम 19 मार्च को धरती के लिए रवाना हो जाएगी. हालांकि ऐसा तभी हो सकेगा जब फ्लोरिडा के तट पर स्पलैशडाउन के लिए मौसम अनुकूल होगा.

स्पेस में कैसे फंसीं सुनीता?
सनद रहे कि विलियम्स और विलमोर जून 2024 में धरती से रवाना हुए बॉइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में अंतरिक्ष गए थे. ये दोनों नौ दिन के लिए अंतरिक्ष रवाना हुए थे लेकिन स्पेसक्राफ्ट में समस्याएं आने के कारण वे नौ महीने के लिए स्पेस में फंस गए. बाद में यह स्पेसक्राफ्ट खाली धरती लौटा. हालांकि वापसी में कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) एलन मस्क से कहा था कि वह अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर को वापस लेकर आएं. 

ट्रम्प ने जनवरी में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर लिखा था, "मैंने मस्क से उन दो ‘बहादुर अंतरिक्ष यात्रियों’ को वापस लाने को कहा है. वे स्पेस स्टेशन पर कई महीनों से इंतजार कर रहे हैं. मस्क जल्द ही इस काम में लग जाएंगे. उम्मीद है कि सभी सुरक्षित होंगे."