scorecardresearch

IIT-BHU के वैज्ञानिक का कमाल, बनाया हर तरह की गंध को पहचानने वाला स्मार्ट डिवाइस, लागत 10 हजार से भी कम

IIT-BHU के एक प्रोफेसर ने अनोखा डिवाइस बनाया है जिसे आप साइंस का चमत्कार भी कह सकते हैं. प्रोफेसर के मुताबिक, उनका बनाया डिवाइस किसी भी तरह की गंध को पहचानकर आपको तुरंत अलर्ट कर सकता है.

डॉ एनएस राजपूत डॉ एनएस राजपूत

IIT-BHU के इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग विभाग के वैज्ञानिकों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एक ऐसा स्मेल डिवाइस 'पवन त्री' बनाया है जो किसी भी तरह की अच्छी या खराब स्मेल को परख सकता है और वक्त रहते आपको सूचित भी कर सकता है. यह करना इंसानी नाक के लिए संभव नहीं है.

अब न तो खराब खाने की वजह से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ेगा और न ही दूषित वायु की वजह से आपको सांस की बीमारी ही होगी. और तो और फ्रिज में रखा खाना भी खराब होने से बच जाएगा. यह सबकुछ केवल एक यंत्र 'पवन संत्री' की मदद से हो पाएगा. 

10 हजार से कम लागत में हुआ तैयार
इस स्मेल डिवाइस को तैयार किया है IIT-BHU के इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग विभाग के वैज्ञानिक और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ एनएस राजपूत ने. उन्होंने बताया कि उनका डिवाइस कुकर की सीटी से निकलने वाले धुएं की जानकारी भी आपके मोबाइल पर दे देगा कि खाना पका है या नही. इतना ही नहीं घर के बाहर से आप अपने अन्य उपकरण को भी कंट्रोल कर सकते हैं.  पवन संत्री घर में शार्ट सर्किट की दुर्गंध को भी सूंघ कर आपको वक्त रहते अलर्ट कर देगा. 

उन्होंने आगे बताया कि 14 से ज्यादा विषैली गैसों और फल-सब्जियों में हो रही केमिकल मिलावट का खुलासा भी यह डिवाइस कर सकता है. इस डिवाइस को बनाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है. इसे दुनिया का सबसे एडवांस एयर गार्ड सिस्टम बताया जा रहा है. विदेशों में पूरी तरह से AI बेस्ड डिवाइस नहीं बनाई गई है. वहीं ओपन मार्केट से 20-50 गुना सस्ता भी रहेगा. बाजार में 5-20 लाख रुपए तक इस डिवाइस की कॉस्ट आएगी. मगर IIT ने इसे महज 10 हजार रुपए में तैयार कर लिया है. 

4 तरह से दे सकता है गंध की जानकारी 
प्रोफेशर ने आगे बताया कि पवन संत्री चार प्रकार से गंध की सूचना देगा. लोकल डिस्प्ले से, आपके फोन पर क्लाउड के जरिए, मेल करके और ब्लूटूथ कनेक्ट करके. इस डिवाइस का मुख्य काम घर की हवा स्वच्छ है या नहीं, ये बताना है. पवन संत्री हेल्थ केयर, आउटडोर एयर क्वालिटी, पार्टिकुलेट मैटर, एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग, फूड बीवरेज क्वालिटी, मोटर व्हीकल पॉल्यूशन के बारे में बताएगा. हॉस्पिटल की हाइजिन का भी ख्याल रखेगा.