scorecardresearch

2024 में भेजा जाएगा भारत का पहला मानवयुक्त गगनयान, कोरोना के चलते इस साल हुई देरी

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हाल ही में एक बयान दिया है जिसके मुताबिक, भारत का पहला मानव अंतरिक्ष-उड़ान मिशन, गगनयान, 2024 में लॉन्च होगा. इस गगनयान में एक रोबोट भी भेजा जाएगा, जिसका नाम व्योम मित्र होगा.

2024 में भेजा जाएगा भारत का पहला मानवयुक्त गगनयान 2024 में भेजा जाएगा भारत का पहला मानवयुक्त गगनयान
हाइलाइट्स
  • भारतीय वायु सेना ने चार लड़ाकू पायलट होंगे क्रू मेंबर

  • डेटा रिले सैटेलाइट लॉन्च करेगा इसरो

भारत का पहला मानव अंतरिक्ष-उड़ान मिशन, गगनयान, 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह हाल ही में इस बात की सूचना दी है. दरअसल सरकार ने 2021 में ही इसके अंतरिक्ष उड़ान की योजना बनाई थी, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसके शेड्यूल में देरी हुई. पहली परीक्षण-उड़ान में एक महिला जैसा दिखने वाला अंतरिक्ष यात्री ह्यूमनॉइड रोबोट होगा. 

2024 में लॉन्च होगा मिशन
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "भारत का पहला मानव अंतरिक्ष-उड़ान मिशन गगनयान के 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है. सरकार ने साल 2021 में अंतरिक्ष-उड़ान शुरू करने की योजना बनाई थी. लेकिन कोरोना महामारी के कारण कार्यक्रम में देरी हुई. पहली परीक्षण-उड़ान के बाद संभवत: एक महिला जैसी दिखने वाली अंतरिक्ष यात्री ह्यूमनॉइड रोबोट, जिसका नाम  व्योम मित्र है. उसे बाहरी अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. 

भारतीय वायु सेना ने चार लड़ाकू पायलट होंगे क्रू मेंबर
बता दें कि भारतीय वायु सेना ने चार लड़ाकू पायलटों को चुना है जो मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन में क्रू की तरह जाएंगे. जिन्होंने रूस में ट्रेनिंग ली है. अंतरिक्ष यान को 15 किमी की ऊंचाई पर लॉन्च करने की योजना है, जिसके बाद अंतरिक्ष वैज्ञानिक मिशन को खत्म करने वाली परिस्थियां पैदा करेंगे, ताकि पैराशूट के जरिये धरती पर चालक दल के सदस्यों की वापसी सुनिश्चत की जा सके.

डेटा रिले सैटेलाइट लॉन्च करेगा इसरो
इसरो गगनयान को ट्रैक करने के लिए डेटा रिले सैटेलाइट लॉन्च करेगा दूसरी कक्षीय परीक्षण उड़ान गगनयान क्रू कैप्सूल को अधिक ऊंचाई पर ले जाएगी. सिस्टम को सही करने के लिए एक समान परिदृश्य फिर से होगा.