यूनिवर्स अपनी शक्ति और सुंदरता से हम सभी को हैरान करता है. अंतरिक्ष में होने वाली हर घटना के प्रति इंसानों के मन में हमेशा रुचि रहती है. 17 मार्च को एक बड़ा सोलर टोरनाडो (बवंडर) सूर्य की सतह से फूटते हुए और अंतरिक्ष में फैलते हुए देखा गया. इस घटना को नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी (एसडीओ) और एस्ट्रोफोटोग्राफर एंड्रयू मैककार्थी ने कैप्चर किया. अब इसकी तस्वीरें सामने आई हैं.
धरती से 14 गुना बड़ा था
ये solar tornado पृथ्वी से लगभग 14 गुना बड़ा था और घूमते हुए सूर्य की सतह से ऊपर उठा. प्लाज्मा और गर्मी से बना ट्विस्टर, 74,500 मील (119896.13 किलोमीटर) से अधिक ऊंचा मापा गया और अंदाजा लगाया गया कि ‘सौर बवंडर' करीब 5 लाख किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से सूर्य के ऊपर घूम रहा था.
एक दिन में बनता है ये प्लाज्मा
वीडियो में दिखाई देने वाली चीज प्लाज्मा है. ये हाइड्रोजन और हीलियम से बनी एक गर्म गैस है. यह सूर्य की सतह पर मैग्नेटिक फील्ड लाइन्स की वजह से पैदा होते हैं. यह मैग्नेटिक फील्ड की एक मुड़ी हुई संरचना के साथ यात्रा करता है और इसके अस्थिर होने पर बाहर की ओर फट सकता है. माना जाता है कि इसे बनने में लगभग एक दिन लगता है.
There's a "tornado" on the surface of the sun right now. Will be spending the rest of the day watching it to see what happens. These always make for fascinating timelapses. My best guess is it's over 100k miles tall, I'll measure it more accurately in a coming post. pic.twitter.com/D5Ji87a0pe
— Andrew McCarthy (@AJamesMcCarthy) March 17, 2023
हालांकि ये बवंडर सूर्य से वर्टिकली यात्रा करते हुए दिखाई दिया. प्लाज्मा ज्यादातर चुंबकीय क्षेत्र के साथ हॉरिजॉन्टल ट्रेवल करता है. सौर प्लाज्मा का यह ‘बवंडर' सूर्य पर आग के गोले फेंक रहा था.
धरती को नहीं कोई खतरा
इस सौर बवंडर से धरती और इंसानों को कोई खतरा नहीं है. यह सूर्य की सतह पर होने वाली एक नियमित घटना है. सूर्य हमें गर्मी, प्रकाश और ऊर्जा देता है जो पृथ्वी पर जीवन जीने के लिए जरूरी है, बावजूद इसके यह बड़े पैमाने पर विस्फोट और तूफान पैदा करने में भी सक्षम है. यह घटना इसी बात का उदाहरण है. सौर बवंडर जैसी घटनाओं का अध्ययन करने से हमें सूर्य और हमारे ग्रह पर इसके प्रभावों को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है.