चेन्नई की श्रीमथि केसन ने इतिहास रच दिया है. केसन भारत की ऐसी पहली महिला बन गई हैं, जिन्होंने जीरो ग्रैविटी में उड़ान भरने का कारनामा किया है. केसन को नासा ने इतिहास रचने का मौका दिया. उन्हें अमेरिका में एक सेलिब्रिटी अंतरिक्ष मिशन के जरिए शून्य गुरुत्वाकर्षण का अनुभव करने का मौका मिला.
3 घंटे तक जीरो ग्रैविटी में रहीं केसन-
9 दिसंबर को अपोलो 17 की चांद पर लैंडिंग की 50वीं वर्षगांठ मनाई गई. इस मौके पर अमेरिकी संस्था Space for Better World ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें जीरो ग्रैविटी में उड़ान भरने का मौका दिया गया. इस कार्यक्रम में भारत की श्रीमथि केसन को भी जीरो ग्रैविटी में उड़ान भरने का मौका किया. केसन 3 घंटे तक इस उड़ान का हिस्सा रहीं और इतिहास रच दिया.
केसन के हाथ में तिरंगा-
केसन ने कैनेडी स्पेस सेंटर के स्पेस शटल रनवे से उड़ान भरी थी. वो करीब 3 घंटे तक इस उड़ान का हिस्सा रहीं. इस दौरान केसन के साथ अंतरिक्ष यात्री चार्ली ड्यूक और नासा के मिशन कंट्रोल में काम करने वाली पहली महिला पोपी नॉर्थकट भी रहीं. जीरो ग्रैविटी की यात्रा के दौरान केसन ने अपने हाथ में तिरंगा झंडा लिया हुआ था.
कौन हैं केसन-
श्रीमथि केसन Space Educator हैं और भारतीय एयरोस्पेस कंपनी स्पेस किड्ज इंडिया की संस्थापक और सीईओ हैं. केसन को अमेरिका में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में एक सेलिब्रिटी मिशन पर उड़ान भरने का मौका मिला. इस कार्यक्रम को स्पेस फॉर बेटर वर्ल्ड के संस्थापक क्रिस्टीना कोर्प और सेलिब्रिटी अंतरिक्ष यात्री रैंगलर ने आयोजित किया था.
रोमांचक था वो पल- केसन
इसके बाद केसन ने कहा कि मैं पिछले 10 सालों से स्पेस इंडस्ट्री में काम कर रही हूं. स्पेस एक लत है और अंतरिक्ष यात्री बनना दुनिया के बाहर का अनुभव है. मेरे लिए स्पेस की यात्रा करना बहुत ही मुश्किल रहा. उन्होंने कहा कि मैं भारत से जीरो ग्रैविटी का अनुभव करने वाली पहली महिला हूं. जीरो ग्रैविटी और लूनर ग्रैविटी में उड़ान भरना शानदार और रोमांचक था.
ये भी पढ़ें: